दिलीप कुमार, बिग बी, शाहरूख एक साथ दिखेंगे

दिलीप कुमार, बिग बी, शाहरूख एक साथ दिखेंगे

मुंबई : बॉलीवुड के तीन दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार, अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान एक पत्रिका के कवर पेज पर पहली बार एक साथ दिखेंगे। भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के चलते उनकी यह तस्वीर ली गई है।

बच्चन (70) ने अपने ब्लॉग पर लिखा है कि भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के चलते फिल्मफेयर के कवर पेज के लिए दिलीप साहब के आवास पर उनके और शाहरूख के साथ कुछ तस्वीरें ली गई। बिग बी ने कुमार के आवास से ली गई कुछ तस्वीरों को साझा भी किया है।

इस बारे में उन्होंने लिखा है कि यह दिल्ली का तीन मूर्ति भवन है पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास, जब उन्होंने फिल्म जगत के अपने कुछ बंधुओं को चाय पर बुलाया था। उन्होंने लिखा है कि यह अवश्य की 1962 के आसपास का है और मैं उस वक्त उनका प्रशंसक और एक कॉलेज छात्र था। दिलीप साहब, राज कपूर और देव आनंद वहां तस्वीरों में दिख रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 17:42

comments powered by Disqus