Last Updated: Thursday, September 19, 2013, 11:41

मुंबई : अपने समय के प्रसिद्ध अभिनेता दिलीप कुमार स्वस्थ हो रहे हैं, लेकिन उन्हें आराम की जरूरत है। यह बात गुरुवार को उनकी पत्नी सायरा बानो ने कही।
सायरा ने बताया कि उन्हें इस समस्या से उबरना है और इसमें कुछ समय लगेगा। वह ठीक हो रहे हैं। आज सुबह वह उठे और उन्होंने चाय पी। उन्हें आराम की जरूरत है। मैं सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों की दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा करती हूं और आग्रह करती हूं कि वे प्रार्थनाएं जारी रखें। कुमार (90) को रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद मुम्बई के बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अभी भी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं।
यह पूछे जाने पर कि उन्हें छुट्टी कब मिलेगी, सायरा ने कहा कि वह जल्द घर आएंगे। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में (अब पाकिस्तान में) हुआ था। पहले उनका नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। अपने छह दशक के करियर में उन्होंने 60 से अधिक फिल्मों में काम किया।
‘किंग ऑफ ट्रेजडी’ के रूप में मशहूर कुमार ने ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘मुगल ए आजम’, ‘गंगा जमुना’, ‘कर्मा’, ‘राम और श्याम’ जैसी फिल्मों में यादगार प्रस्तुति दी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 19, 2013, 11:41