Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 11:18
मुंबई. सिक्किम में आए भयंकर भूकंप के बाद बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर वहां प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. वह फुटबॉल खिलाड़ी बाईचुंग भूटिया की प्रभावितों की मदद के लिए फंड इकट्ठा करने की योजना में शामिल हो गए हैं.
कुणाल ने एक कहा है कि सिक्किम में हालात खराब हैं. बहुत से लोग मारे गए हैं और कई लोगों ने अपने घर खो दिए हैं. बाईचुंग भूटिया ने एक फंड शुरू किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा व आरटीजीएस बारबोगैंग्टो, जिसका कोड 012 है, में एकाउंट नंबर 24950100005733 से यूएसएफसी एंड सिक्किम एक्सप्रेस कोष शुरू किया गया है. आपके हर योगदान से फिर चाहे वह कम हो या ज्यादा, उससे भूकंप प्रभावितों को मदद मिलेगी. आपको आश्वासन दिया गया है कि यह धन सही जगह पर जाएगा.
भूटिया ने देशभर के लोगों से उनके गृह राज्य की मदद करने की अपील की थी. उन्होंने फंड इकट्ठा करने के लिए सहायतार्थ मैच खेले जाने की भी घोषणा की थी.
इस भूकंप में 78 लोग मारे गए थे. देश का उत्तरी और पूर्वी हिस्सा इससे प्रभावित हुआ था.
First Published: Saturday, October 1, 2011, 16:48