Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 17:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: शाहरूख खान ने एक के बाद एक लगातार तीन ट्विट कर इसे बेहद शर्मनाक घटना बताया है। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि दिल्ली गैंगरेप की घटना शर्मनाक है। अगर हम बलात्कारियों को सजा नहीं देंगे तो फिर आनेवाले कल में सजा भी हम ही भुगतेंगे। बहुद जल्दी अमानवीय अपराध हमारे घर के दरवाजे और परिवार तक पहुंचेगा।
अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर सात ट्वीट किए हैं। उन्होंने अपने ट्विट में लिखा है कि आज मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं लेकिन दिल्ली गैंगरेप की घटना से मैं व्यथित हूं जो शर्मनाक और अक्षम्य है।
उन्होंने आगे लिखा है कि जब भी आप इस तरह के मुद्दे पर बोलते है तो आप सिर्फ बोल सकते है आप कुछ कर नहीं सकते है। इस मामले में न्याय नहीं होना कई बहस को जन्म देता है। प्रशासन,कानून में खामियां इन घटनाओं को बढ़ावा देती है।
बिग बी ने लिखा है दुर्गा, काली, लक्ष्मी जो देवी का रुप कही जाती हैं। हम इनका सम्मान करते हैं। इसलिए हमें औरतों का सम्मान करना चाहिए और उन्हें उचित दर्जा देना चाहिए।
अमिताभ ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा है कि इस प्लेटफॉर्म पर मैं दिल्ली गैंगरेप का कोई भी डिलेट मेंशन नहीं करने जा रहा है। ...मुझे लगता है ऐसा जानवर भी नहीं करेगा। बहुत कहा, बहुत। अब मैं और कुछ भी नहीं कह पाउंगा। जाहिर सी बात है कि बॉलीवुड के दोनों दिग्गज सहित तमाम अदाकार दिल्ली गैंगरेप की शर्मनाक वारदात पर काफी गुस्से में है।
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 16:56