`दिल्ली गैंगरेप`पर बनेगी फिल्म,नाम- ‘निर्भया’

`दिल्ली गैंगरेप`पर बनेगी फिल्म,नाम- ‘निर्भया’

कोलकाता: सैमित्रा चटर्जी और कुछ नए कलाकारों द्वारा अभिनीत आगामी बंगाली फिल्म की कहानी बीते साल दिसंबर माह में दिल्ली की लड़की के साथ हुए वीभत्स बलात्कार हत्या प्रकरण और उसके बाद उपजे रोष पर आधारित होगी।

फिल्म के निर्देशक मिलन भौमिक ने इस फिल्म का नाम ‘निर्भया’ रख है। उन्होंने कहा कि यह फिल्म बलात्कार की घटना को केंद्र में रखने के बजाय इस घटना के खिलाफ सड़कों पर हुए विरोध प्रदर्शनों को प्रमुखता से दिखाएगी।

मिलन ने कहा कि मैंने दिल्ली की इस बहादुर लड़की के जाने के बाद पूरे होश-हवास में यह फिल्म बनाई है। यह लड़की हमारी बहन, बेटी या दोस्त कोई भी हो सकती थी। इस घटना के बाद काफी विरोध प्रदर्शन, रैलियां और धरने हुए लेकिन मेरा सवाल यह है कि क्या ये विरोध प्रदर्शन वाकई उन सैंकड़ों-हजारों लड़कियों की जिंदगी में कोई बदलाव लाते हैं, जो कि रोजाना सड़कों से गुजरती हैं?

जब उनसे इस फिल्म के नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीडिया ने लड़की की पहचान गुप्त रखने के लिए उसे ‘निर्भया’ नाम दिया था इसलिए फिल्म का नाम यही रखा गया है। सैमित्रा इस फिल्म में मुख्यमंत्री का किरदार निभा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह मुद्दा आज के समाज में बहुत संवेदनशील और महत्वपूर्ण है लेकिन मैं अभी अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकती।’’ भौमिक अपनी इस फिल्म की शूटिंग को 40 दिनों में पूरा कर लेना चाहते हैं लेकिन वे इस बात से साफ इंकार करते हैं कि वे इस मसले पर फिल्म बनाकर दरअसल एक दर्दनाक घटना से पैसे बनाना चाह रहे हैं।

वह कहते हैं कि एक इंसान होने के नाते, हम सभी इस घटना से बेहद दुखी थे। इस घटना ने हम सभी को अंदर तक हिला दिया था। एक फिल्मकार होने के नाते मुझे लगता है कि मुझे मेरे विचारों को पर्दे पर लाना चाहिए।’’ सौमित्रा के अलावा बादशाह मोइत्रा भी इस फिल्म में हैं। वे एक ईमानदार पुलिसवाले की भूमिका में हैं और श्रीलेखा मित्रा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं। इनके अलावा राज, आम्रपाली और मेघाली कुछ नए चेहरे इस फिल्म में हैं। राज पीड़िता के दोस्त की भूमिका में है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 15:30

comments powered by Disqus