दिल्ली में चलती कार में महिला से सामूहिक बलात्कार

दिल्ली में चलती कार में महिला से सामूहिक बलात्कार

दिल्ली में चलती कार में महिला से सामूहिक बलात्कारनई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मकान मालिक और दो अन्य ने 22 वर्षीय महिला और उसके दो वर्षीय पुत्र का कथित रूप से अपहरण कर लिया और बच्चे को चलती कार से फेंकने की धमकी देकर उससे बलात्कार किया।

पुलिस के अनुसार घटना पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में गत सोमवार को हुई। पीड़िता अपने पति और पुत्र के साथ सोनू नाम के एक व्यक्ति के मकान में किराये पर रहती है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा, ‘पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सोनू के मकान में अक्सर असामाजिक तत्व आते रहते थे। इसे लेकर वह और उसके पति आपत्ति जताते थे। दोनों परिवारों में नियमित तौर पर कहासुनी होती थी। सोमवार को उनका सोनू की पत्नी किरन के साथ किराये को लेकर बहस हुई।’

पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि जब वह रात के करीब नौ बजे शाहदरा के एक ट्रैफिक सिगनल पर सवारी का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान सोनू और उसके सहयोगियों ने उसे और उसके बच्चे को एक वैन में अपहृत कर लिया।

उसने कहा कि उसकी पत्नी किरन भी वाहन में थी और उसके कथित रूप से बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया। उन्होंने बच्चे को चलती गाड़ी से फेंकने की धमकी दी। वाहन में मौजूद लोगों ने उसके साथ बारी बारी से बलात्कार किया और उसके बाद उसे और बच्चे को स्वामी दयानंद अस्पताल के पास फेंक दिया। अस्पताल में दोनों का इलाज किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच जारी है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 00:05

comments powered by Disqus