Last Updated: Monday, September 24, 2012, 18:47

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : बॉलीवुड की अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित शादी में से एक को देखने के लिए देश भर में सिने प्रेमियों और अन्य लोगों के बीच कौतूहल बना हुआ है, लेकिन दुल्हन बनने जा रही अभिनेत्री करीना कपूर अक्टूबर महीने में होने जा रही इस शादी को लेकर मिल रही तवज्जो से बिल्कुल बेपरवाह हैं।
हाल में एक राष्ट्रीय दैनिक के साथ साक्षात्कार में करीना ने अपनी शादीशुदा स्थिति को लेकर खुलासा कर सभी लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। बेबो ने कहा कि सैफ के साथ वह पहले से शादीशुदा हैं। उन्हें (सैफ-करीना) सिर्फ इस शादी को कागज पर कानूनी रूप देना है। जिसे वह कुछ दिनों के अंदर अंजाम देने जा रहे हैं।
करीना ने यह भी कहा कि उन्होंने सैफ के साथ मिलकर एक घर खरीदा है और वे दोनों पिछले पांच साल से साथ-साथ रह रहे हैं। यही नहीं, करीना ने यह भी कहा कि यदि वे दोनों आगामी दिसंबर में हॉलीडे पर जाते हैं तो यह 250वें हनीमून पर जाने सरीखा होगा। खासकर इस जोड़े की ओर से अब तक बिताए गए हॉलीडे के आंकड़ों की तुलना करें तो। इन आंकड़ों को सुनकर हम ही नहीं, बल्कि सभी लोग आश्चर्य में पड़ जाएंगे।
First Published: Monday, September 24, 2012, 16:34