Last Updated: Thursday, September 20, 2012, 14:28

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बॉलीवुड की `डर्टी गर्ल` विद्या बालन दिसंबर में सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ परिणय बंधन में बंध जाएंगी।
विद्या के एक करीबी ने बताया कि गुपचुप तरीके से ही सही पर शादी की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ और विद्या दिसंबर में शादी करने वाले हैं।
खबर है कि विद्या और सिद्धार्थ बेहद भव्य स्तर पर शादी करने की योजना बना रहे हैं। यह भी कहा जा रहै है कि हाल में ही विद्या ने बनारसी साड़ियों की खरीदारी की है। उनकी इस खरीदारी को भी शादी की तैयारियों से ही जोड़कर देखा जा रहा है।
इनकी शादी की खबरें साल के शुरुआत से ही कई बार सामने आ चुकी हैं। विद्या कई बार यह बात कह चुकी हैं कि फिलहाल उनका करियर उनकी प्राथमिकता है लेकिन लगता है कि इस बार मामला सीरियस है। विद्या के परिवार वाले भी यह चाहते हैं कि विद्या अपने करियर के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को भी महत्व दे।
इस मसले पर ना तो विद्या बालन और ना ही सिद्धार्थ रॉय कपूर की कोई प्रतिक्रिया मिली है।
First Published: Thursday, September 20, 2012, 12:21