दीपिका ने बढ़ाया भाव, दो दिन की फीस 3 करोड़

दीपिका ने बढ़ाया भाव, दो दिन की फीस 3 करोड़

दीपिका ने बढ़ाया भाव, दो दिन की फीस 3 करोड़ज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: चेन्नई एक्सप्रेस सुपर-डुपर हिट होने के बाद बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के पैर आजकल जमीन पर नहीं हैं। 2013 में उन्होंने कई बड़ी अभिनेत्रियों को अपनी हिट फिल्मों से पीछे छोड़ दिया है। अब खबर यह है कि वह सिर्फ दो दिन शूटिंग करने के लिए तीन करोड़ की फीस वसूले है। दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म `कोचादइयां` में दो दिन शूटिंग करने के लिए दीपिका ने तीन करोड़ रुपये लिए हैं।

हालांकि इस फिल्म में दीपिका अहम किरदार निभा रहीं हैं लेकिन मोशन पिक्चर्स की नई तकनीक से यह शूटिंग जल्दी ही खत्म हो जाएगी।

फिल्म निर्माता के मुताबिक दीपिका को इस नई तकनीक के बारे में पता नहीं था, लेकिन जब उसे समझाया गया तो उसने दो दिनों में फिल्म का रोल पूरा कर लिया। कहा जा रहा है कि दीपिका ने इस फिल्म में अपना पूरा सहयोग दिया और मन लगाकर काम किया है। फिल्म में दीपिका ने बॉडी फिटिंग का एक शूट भी पहना है।

First Published: Friday, September 13, 2013, 16:18

comments powered by Disqus