दुनिया की सबसे चहेती महिला हैं जेनिफर लॉरेन्स-jennifer lawrence

दुनिया की सबसे चहेती महिला हैं जेनिफर लॉरेन्स

दुनिया की सबसे चहेती महिला हैं जेनिफर लॉरेन्सलॉस एंजिलिस : पुरूषों की ऑनलाइन पत्रिका के सर्वेक्षण में अभिनेत्री जेनिफर लॉरेन्स को दुनिया की सबसे चहेती महिला माना गया है । ‘ऐश शोबिज’ की खबर के अनुसार, द ‘हंगर गेम्स’ स्टार पिछले वर्ष के अपने 47वें स्थान से छलांग लगाकर सीधे पहले स्थान पर पहुंच गई हैं । यह सर्वेक्षण ‘आक्समेन’ पत्रिका द्वारा दुनिया की सबसे चहेती महिला चुनने के लिए कराया गया है ।

‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ स्टार के पहले स्थान पर आने के कारणों के बारे में पत्रिका के प्रधान संपादक जेम्स बेसिल का कहना है, ‘‘लोगों में यह धारणा है कि अन्य अभिनेत्रियों के मुकाबले वह ज्यादा विश्वसनीय हैं । वह बिल्कुल नयी है क्योंकि हमनें पिछले तीन-चार वषरें से उसे गॉसिप पन्नों पर नहीं देखा है ।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 18:29

comments powered by Disqus