`दुनिया की सबसे शक्तिशाली संगीतकार हैं लेडी गागा`- Lady Gaga Tops Forbes` List of Most Powerful Musicians

`दुनिया की सबसे शक्तिशाली संगीतकार हैं लेडी गागा`

`दुनिया की सबसे शक्तिशाली संगीतकार हैं लेडी गागा`लंदन : अपने अजीबो गरीब अंदाज के लिये मशहूर पॉप स्टार लेडी गागा ने बेयोंस और पॉप संगीत की मलिका मडोना को पीछे छोड़ते हुये अमेरिका की प्रतिष्ठित बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स के सबसे प्रभावशाली संगीतकारों की वर्ष 2013 की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है ।

जीवन के 27 बसंत देख चुकी गागा इस सालाना सूची में पहले स्थान पर विराजमान हैं । यह सूची संगीतकारों की आय, सोशल मीडिया पर प्रभाव और मीडिया में उल्लेख के आधार पर तैयार किया गया है । लेडी गागा ने अपने ‘बॉर्न दिस वे’ विश्व टूर के दौरान करीब 16 करोड़ 80 लाख डालर की कमाई की ।

खुद को ‘लिटिल मान्स्टर’ बुलाने वाली लेडी गागा सोशल मीडिया का जोरदार इस्तेमाल करती हैं और ट्विटर पर अपने तीन करोड 85 लाख फालोवरों तथा फेसबुक पर अपने पांच करोड़ 79 लाख प्रशंसकों के साथ रोजाना संपर्क में रहती हैं। इस सूची में बेयोंस दूसरे तथा मडोना तीसरे स्थान पर हैं । (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 27, 2013, 16:34

comments powered by Disqus