दुनिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं कैटरीना

दुनिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं कैटरीना

दुनिया की सबसे सेक्सी महिला बनीं कैटरीनाज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ का जलवा कायम है। उनकी अदाकारी की भले बहुत ज्यादा तारीफ ना हो लेकिन खूबसूरती हमेशा बढ़-चढ़कर बोलती है। उनके फैंस की फेहरिस्त लंबी है जो उनकी खूबसूरती और अदाओं पर मरते है।

बॉलीवुड अदाकारा कैटरीना कैफ को दुनिया की सबसे सेक्सी महिला का खिताब मिला है। कैटरीना को इस खिताब से नवाजा है फैशन मैगजीन एफएचएम ने। अपनी अदाओं से करोड़ों भारतीयों का दिल जीतने वाली कैटरीना को यह पुरस्कार चौथी बार मिला है।

सर्वे में कैटरीना कैफ ने अपने प्रतिद्वंदी फ्रिडा पिंटो, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को पछाड़कर और एक बार फिर खिताब जीतने में कामयाब रहीं जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन टॉप 10 में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

गौरतलब है जल्द ही कैटरीना कैफ बड़े पर्दे पर कबीर खान की फिल्म `एक था टाइगर` में नजर आएंगी। यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज हो रही है।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:45

comments powered by Disqus