Last Updated: Tuesday, August 20, 2013, 22:17

दुबई : गहने की दुकान का उद्घाटन करने आए ‘सत्याग्रह’ के कलाकार करीना कपूर और अजय देवगन अपने प्रशंसकों की भीड़ में फंस गए। ‘गल्फ’ न्यूज की खबर के अनुसार, बॉलीवुड के सितारों के प्रशंसक दुबई के लोग यहां आयी अभिनेत्री की एक झलक पाने के लिए गहने की दुकान के आसपास जमा हो गए।
हालत यह हो गई कि उन्हें देखने आए लोगों के कारण यातायात बाधित हो गया, ट्रैफिक जाम लग गया और भगदड़ वाली स्थिति हो गई। यह हाल तो सड़कों का था, लेकिन उस गहने की दुकान में तो दोनों सितारे फोटोग्राफरों की भीड़ से ऐसे घिरे की पांव धरने की जगह ना बचीं।
आलम यह हुआ कि दोनों को प्रशंसकों से बचाने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी लेकिन गहने की दुकान से बाहर कार तक आते ही दोनों फिर से अपने प्रशंसकों की भीड़ के बीच फंस गए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 20, 2013, 22:17