Last Updated: Tuesday, March 5, 2013, 16:12

दुबई : भारत के चर्चित गायक मीका सिंह और हनी सिंह 14 मार्च को दुबई के एक प्रमुख होटल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
पंजाब के ये दोनों गायक अपने अपने बैंड के साथ लोगों के साथ गीत गाएंगे।
इस कार्यक्रम को और ज्यादा जानदार बनाने के लिए मुंबई से बालीवुड के म्यूजिक मिक्स मास्टर डीजे अमन को बुलाया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 5, 2013, 16:12