Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 15:29

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: दिल थाम के बैठिए। करीना अब मोहक और उत्तेजक अंदाज में जल्दी ही आपसे रूबरू होंगी। बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर की फिल्म हीरोइन में उनके कई रंग देखने को मिलेंगे। मधुर भंडारकर की इस फिल्म के पहले पोस्टर ने ही दर्शकों में इसे देखने की उत्सुकता जगा दी है। एक पोस्टर में करीना लेटी हुई हैं और गोल्डन कलर की ड्रैस पहन रखी है। करीना के ये पोस्टर्स इंटरनेट पर हिट हो चुके है।
हीरोइन के पहले पोस्टर में करीना सुनहरी पोशाक पहने फिल्मी पत्रिकाओं से घिरी दिखती हैं। पोस्टर में शराब का एक खाली गिलास दिखता है। फिल्म का पहला पोस्टर भी बताता है कि उसकी कहानी क्या है।
हीरोइन के दूसरे पोस्टर को देखकर करीना के चमेली और छम्मक छल्लो अवतार की यादें ताजा हो जाती हैं। इस पोशाक में उन पर फिल्म के लिए हलकट जवानी गीत फिल्माया गया है।
फिल्म हीरोइन, फैशन और द डर्टी पिक्चर से मिलती-जुलती फिल्म हो सकती है, जो 21 सितंबर को प्रदर्शित होगी।
गौरतलब है कि इस फिल्म में पहले ऐश्वर्या राय बच्चन मुख्य भूमिका निभा रही थीं मगर पिछले साल प्रेग्नेंट होने के बाद उन्होंने इस फिल्म से हाथ खींच लिए और मधुर ने करीना को साइन कर लिया।
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 15:29