देखो मेरा डर्टी पिक्चर: पूनम पांडे - Zee News हिंदी

देखो मेरा डर्टी पिक्चर: पूनम पांडे

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई:  ऐसा लगता है विवादों में रहनेवाली बिकनी गर्ल पूनम पांडे ने ठान ली है कि वह अपनी फिल्म से पहले अपनी हॉट तस्वीरों को अपलोड कर तहलका मचाकर ही दम लेंगी। पूनम पांडे ने उन लोगों के लिए अपनी नई फोटो ट्वीटर पर अपलोड की है जो इस बात से निराश है कि सोनी चैनल पर रविवार को फिल्म द डर्टी पिक्चर का प्रसारण सरकारी अड़ंगे की वजह से नहीं देख पाए।

 

बिकनी गर्ल पूनम पांडे ने बड़ी ही उत्तेजक फोटो अपलोड की है जिसमें उन्होंने ब्लैक बिकनी पहन रखी है।

 

पूनम ने तस्वीर के साथ ही सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर लिखा है -ट्वीटहर्ट्स देखो मेरी नई तस्वीर। उन सबके लिए जो टीवी पर फिल्म द डर्टी पिक्चर नहीं देख पाए है। ये है मेरा डर्टी पिक्चर....।

 

गौरतलब है कि पूनम पांडे की फिल्म इसी साल दिसंबर में पॉर्न स्टार सनी लियोन के साथ ही रिलीज होनेवाली है। पूनम इस फिल्म को लेकर उत्साहित है और माना जा रहा है कि इस फिल्म में काम करने के लिए उन्होंने एक करोड़ की भारी भरकम राशि निर्माताओं से वसूली है।

First Published: Monday, April 23, 2012, 14:31

comments powered by Disqus