देर से पहुंचने पर अमिताभ ने मांगी मांफी

देर से पहुंचने पर अमिताभ ने मांगी मांफी

देर से पहुंचने पर अमिताभ ने मांगी मांफीमुंबई: सभी समारोहों में समय पर पहुंचने के लिए जाने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन ने आज अपने आने वाले कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के प्रचार समारोह में देर से पहुंचने के लिए मांफी मांगी।

संवाददाता सम्मेलन , विवाह या अन्य समारोहों में हमेशा समय पर पहुंचने वाले बच्चन आज लगभग डेढ़ घंटा देर से पहुंचे।

मुंबई के उपनगरीय फिल्मसिटी इलाके में उन्होंने संवाददाताओं से कहा ‘‘देर आने के कारण काफी दुखी हूं। मैं घर से दस बजे निकला था लेकिन मैं डेढ़ घंटा ट्रैफिक जाम में फंस गया। देर से आने के लिए मैं मांफी मांगता हूं।’’ अमिताभ बच्चन का यहां पर आने का कार्यक्रम 11 बजे का था लेकिन वह 12 बज कर 30 मिनट पर यहां पहुंचे।

69 वर्षीय अभिनेता ने उनका इंतजार कर रहे मीडिया के लोगों के लिए भी एक संदेश भेजकर उनसे विलंब के लिए माफी मांगी। लोकप्रिय गेम शो केबीसी के छठे संस्करण का सात सितंबर से सोनी इंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारण किया जाएगा।

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 15:24

comments powered by Disqus