Last Updated: Saturday, December 17, 2011, 10:13
नई दिल्ली : अगले वर्ष 29 जनवरी को होने वाले फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में सदाबहार अभिनेता देवानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
वर्ल्डवाइड मीडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तरुण राय ने बताया, ‘इस वर्ष अनेक फिल्मी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हम एक अनूठे तरीके से इन सबको श्रद्धांजलि अर्पित करने की योजना बना रहे हैं।’
राय ने घोषणा की, कि 2011 के फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह काफी विशेष होने वाले हैं क्योंकि इस बार 2500 वीं ‘ब्लैक लेडी’ पुरस्कार स्वरूप किसी खास शख्स को दी जाएगी। यह फिल्मफेयर के साथ बॉलीवुड के जुड़ाव और प्रतिभा को सम्मान का प्रतीक है।
अभिनेता इमरान खान ने कहा कि उन्हें और उनके दोस्तों को लगता है कि इस बार ‘द डर्टी पिक्चर’ ही अनेक पुरस्कार जीतेगी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 17, 2011, 15:44