Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 18:21

नई दिल्ली: बॉलीवुड में `देसी गर्ल` नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक शीजल पेय के विज्ञापन में धार्मिक देवी के रूप में दिखाई देने वाली हैं। प्रियंका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए पेप्सी के एक विज्ञापन में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की साड़ी पहने दिखाई देंगी। इस विज्ञापन में प्रियंका ने भारी आभूषण भी पहने हैं। प्रियंका इस विज्ञापन से बहुत खुश हैं।
एक बयान में प्रियंका ने कहा कि मैंने अपनी फिल्मों में कई विभिन्न किरदार निभाए हैं, लेकिन मैंने कभी भी धर्मिक देवी का किरदार नहीं निभाया है। मैं इस रूप को लेकर बहुत आंनदित हूं।
इससे पहले पेप्सी के विज्ञापन में फिल्म `बर्फी` में प्रियंका के सह कलाकार रहे रणबीर कपूर को एक मध्यम वर्गीय व्यक्ति के रूप में देख गया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 18:21