दोहा फिल्म समारोह में यश चोपड़ा को दी जाएगी श्रद्धांजलि

दोहा फिल्म समारोह में यश चोपड़ा को दी जाएगी श्रद्धांजलि

दोहा फिल्म समारोह में यश चोपड़ा को दी जाएगी श्रद्धांजलिदुबई : दोहा ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल (डीटीएफएफ) भारतीय सिनेमा का उत्सव मना रहा है और इस समारोह में भारतीय सिनेमा के महान निर्देशक यश चोपड़ा को विशेष तौर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी। हाल ही में यश चोपड़ा का निधन हो गया।

इस समारोह में भारतीय फिल्म उद्योग के जाने माने निर्देशकों और अभिनेताओं की परिचर्चा भी आयोजित की जाएगी साथ ही दोहा फिल्म इंस्टीट्यूट (डीएफआई) के वाषिर्क समारोह का भी आयोजन होगा। डीटीएफएफ 2012 का शुभारंभ 17 नवंबर को पश्चिम एशिया पर आधारित मीरा नायर की फिल्म ‘द रिलंक्टैंट फंडामेंटलिस्ट’ के प्रीमियर से होगी । साथ ही यश चोपड़ा की फिल्म ‘जब तक है जान’ भी प्रदर्शित की जाएगी। शाहरुख खान अभिनीत इस फिल्म को 20 नवंबर को प्रदर्शित किया जाएगा।

इस समारोह में 1995 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को भी प्रदर्शित किया जाएगा जिसके निर्माता यश चोपड़ा थे और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया था। डेविड ओ रशेल की अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ को भी ‘विशेष स्क्रीनिंग’ के तहत प्रदर्शित किया जाएगा।

नायर अपनी फिल्म ‘द रिलंक्टैंट फंडामेंटलिस्ट’ के निर्माण और तीनों महाद्वीपों में पांच देशों की यात्रा की चर्चा करेंगी। डीटीएफएफ के निर्णायक मंडल के सदस्य और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ‘गोइंग ग्लोबल कैन बॉलीवुड फिल्म्स रियली क्रॉसओवर?’ विषय पर आधारित चर्चा में भाग लेंगे। जिसमें शिमित अमीन, खेर और यशराज फिल्म्स की इंटरनेशनल प्रोमोशन्स के उपाध्यक्ष अवतार पानेसर भी हिस्सा लेंगे। इस सत्र का संचालन स्थापित फिल्म समीक्षक राजीव मसंद करेंगे। इस समारोह विश्व की करीब 87 फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 10, 2012, 15:23

comments powered by Disqus