Last Updated: Saturday, March 24, 2012, 11:38
मुम्बई : अभिनेत्री सोनम कपूर के दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता धनुष के साथ फिल्म 'रांझना' में काम करने को लेकर बॉलीवुड में खासी बातें हो रही हैं, लेकिन सोनम इस फिल्म को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं।
26 वर्षीय अभिनेत्री ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, मैं समझती हूं कि धनुष बहुत अच्छे दिखते हैं। मैं उनके साथ काम करने का इंतजार कर रही हूं। लेकिन इस वक्त मैं किसी भी फिल्म की पुष्टि नहीं कर रही हूं।
वैसे सोनम की आखिरी फिल्म 'प्लेयर' बाक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। फिलहाल वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'भाग मिल्खा भाग' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
खबरों के अनुसार सोनम को 'रांझना' में वाराणसी की लड़की का किरदार निभाना है, जो जवाहरलार नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए दिल्ली आती है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 24, 2012, 17:08