Last Updated: Sunday, October 16, 2011, 09:42
लॉस एंजिल्स : महज तीन कड़ियों के बाद एबीसी चैनल ने 1970 के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक ‘चार्लीज एंजिल्स’ के रीमेक को रद्द कर दिया गया है।
‘यूएस मैगजीन’ ने बताया कि जहां कार्यक्रम का निर्माण पहले ही बंद कर दिया गया है वहीं एबीसी उन कड़ियों का प्रसारण करेगा जिनकी शूटिंग पहले की जा चुकी है। इस धारावाहिक की शुरूआत सितंबर के अंत में हुई थी लेकिन इसकी रेटिंग काफी खराब रही थी और समीक्षकों ने भी इसे औसत बताया था। इस धारावाहिक में मिंका केल्ली, राशेल टेलर और एनी इलोजेह की भूमिका है।
इस धारावाहिक के मूल टेलीविजन सीरीज में तीन महिलाएं एक निजी जासूसी एजेंसी के लिए काम करती थीं। उसमें फराह फॉसेट, केट जैक्सन और जैक्लिन स्मिथ ने भूमिका निभाई थी। इससे प्रेरित होकर साल 2000 और 2003 में दो धमाकेदार फिल्में भी बनाई गई थीं जिसमें ड्रयू बैरीमोर, कैमरन डियाज और लूसी लियू ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
First Published: Sunday, October 16, 2011, 15:17