Last Updated: Wednesday, August 14, 2013, 17:44
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: फिल्म ‘धूम 3’ का मोशन पोस्टर जारी हो गया है। धूम 3 का पहला पोस्टर और करीब एक मिनट का टीजर जारी हुआ है। फिल्म के पहले पोस्टर में सिर्फ आमिर खान का दिखाया गया है।
इस पोस्टर में आमिर खान को पीछे से दिखाया गया है। सिर्फ पीठ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह आमिर खान हैं। मोशन पोस्टर पर लिखा है, ‘इस बार साल का अंत धमाकेदार होगा।’ फिल्म इस साल के अंत में सिनेमाघरों में आने वाली है।
इस फिल्म में आमिर खलनायक की भूमिका में हैं। ‘धूम 3’ 2004 में आई फिल्म ‘धूम’ का तीसरा संस्करण है। ‘धूम’ में अभिनेता जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में थे, जबकि ‘धूम 2’ में खलनायक की भूमिका अभिनेता रितिक रोशन ने निभाई थी।
First Published: Wednesday, August 14, 2013, 17:44