धूम-3 के टीजर में नए अवतार में नजर आए अभिनेता आमिर खान‘Dhoom 3’ teaser : Watch Aamir Khan in a brand new avatar!

धूम-3 के टीजर में नए अवतार में नजर आए अभिनेता आमिर खान

धूम-3 के टीजर में नए अवतार में नजर आए अभिनेता आमिर खानज़ी मीडिया ब्यूरो

मुंबई: फिल्म धूम-3 का टीजर ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में आमिर खान एक स्टाइलिश खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। टीजर ट्रेलर में आमिर खान एक शानदार बाइक स्टंट करते दिख रहे रहे हैं। साथ ही बैकग्राऊंड में आमिर की आवाज में एक शेर गूंज रहा है...

बंदे हैं हम उसके, हमपे किसका जोर,
उम्मीदों के सूरज, निकले चारों ओर
इरादे हैं फौलादी, हिम्मती हर कदम
अपने हाथों किस्मत लिखने, आज चले हैं हम...

ट्रेलर में आमिर बाइक से भाग रहे हैं तो अभिषेक और उदय उनको पकड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। फिल्म में कटरीना कैफ भी हैं। धूम-3, 20 दिसंबर 2013 को रिलीज होगी।

धूम-1 में अभिनेता जॉन अब्राहम विलेन बने थे और धूम-2 में ऋतिक रोशन ने खलनायक का किरदार निभाया था। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे।




First Published: Thursday, September 5, 2013, 18:14

comments powered by Disqus