Last Updated: Saturday, December 3, 2011, 12:56
नई दिल्ली : फिल्म ‘जिदंगी ना मिलेगी दोबारा’ में अभिनय करने के बाद फरहान अख्तर एक बार फिर कैमरे के पीछे हैं और उनका कहना है कि उन्हें निर्देशन करना भाता है।
उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हालांकि मैं कुछ समय के लिए निर्देशन से दूर रहा लेकिन अभिनय के कारण समय सेट पर ही बीतता रहा, इसलिए भूमिका बदलने में ज्यादा वक्त नहीं लगा।’’ शाहरूख खान के साथ फिल्म ‘डॉन’ का सिक्वल ‘डॉन 2’ ला रहे फरहान ने बताया कि फिल्म में शाहरूख को सिगरेट पीते हुए दिखाने को लेकर सेंसर बोर्ड को आपत्ति थी इसी लिए उन्हें फिल्म से पहले धूम्रपान के खिलाफ डिसक्लेमर चलाने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘फिल्म की जरूरत के मुताबिक, स्मोकिंग सीन डाले गए और हमें धूम्रपान से होने वाले नुकसान के बारे में चेतावनी संबंधी संदेश चलाने में कोई दिक्कत नहीं है। हमने स्मोकिंग के प्रचार के लिए फिल्म नहीं बनाई। यह कहानी का हिस्सा थी।’’ निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म में शाहरूख और ज्यादा खतरनाक और खलनायक के तौर पर नजर आएंगे।
उन्होंने बताया कि फिल्म जर्मनी फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी लेकिन प्रतियोगी श्रेणी में इसका नामांकन नहीं होगा।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 3, 2011, 18:26