Last Updated: Tuesday, May 28, 2013, 22:35

नई दिल्ली : चेन्नई में एक बैंक को कथित तौर पर 19 करोड़ रुपये का चूना लगाने के मामले में फरार चल रही दक्षिण भारतीय अदाकारा लीना मारिया पॉल को आज यहां के एक फार्म हाउस से गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका पुरुष मित्र फरार होने में कामयाब हो गया ।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मोहनलाल अभिनीत ‘रेड चिलीज’ में काम कर चुकी लीना को आज सुबह दक्षिण दिल्ली के असोला स्थित खारी फार्म हाउस से दिल्ली पुलिस और चेन्नई पुलिस की अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने धर दबोचा ।
हालांकि उसका पुरुष मित्र बालाजी उर्फ चंद्रशेखर चकमा देने में कामयाब हो गया । उसने ऋण हासिल करने के लिए कथित तौर पर खुद को आईएएस अधिकारी के रूप में पेश किया था ।
वे गिरफ्तारी से बचने के लिए 12 मई से फार्म हाउस में छिपे हुए थे। उनके चार निजी सुरक्षा अधिकारियों को भी गिरफ्तार किया गया है । चेन्नई पुलिस ने मार्च में दोनों के ख्लिाफ धारा 420 (धोखाधड़ी), 120 बी (आपराधिक साजिश) और 406 (विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया था ।
बेंगलूर निवासी बालाजी कथित तौर पुर खुद को आईएएस अधिकारी बताकर लीना के साथ चेन्नई स्थित कैनरा बैंक गया और एक बड़ी परियोजना के लिए 19 करोड़ रुपये का ऋण मांगा। एक अधिकारी ने बताया कि लीना अपने मित्र बालाजी उर्फ चंद्रशेखर के साथ दिल्ली में छिपी हुई थी। उनके निजी सुरक्षार्मियों से चार हथियार बरामद किए गए हैं जिनका हरियाणा और जम्मू से लिया गया अखिल भारतीय लाइसेंस था, लेकिन दिल्ली लाइसेंसिंग शाखा से अनुमोदित नहीं था।
यहां शस्त्र अधिनियम के तहत संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके पास से 9 महंगी कारें..लैंड क्रूजर, लैंड रोवर, बीएमडब्ल्सू, रोल्स रायस तथा अन्य और 81 महंगी कलाई घड़ियां भी बरामद हुई हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘दोनों आरोपी वर्तमान फार्म हाउस में 12 मई को आए थे और उनका किराएदार प्रमाणन फॉर्म भी मिला था जो प्रमाणन प्रक्रिया में था।’’ वे चार लाख रुपये महीने किराया दे रहे थे।
लीना, जॉन अब्राहम अभिनीत आगामी फिल्म मद्रास कैफे, मलयालम कॉमेडी ‘हसबैंड्स इव गोवा और कोबरा से भी जुड़ी है। अदाकारा कोच्चि की रहने वाली है और वह बीडीएस स्नातक है। उसने अपनी स्कूली शिक्षा दुबई से ली जहां उसके माता पिता रहते हैं। उसके पिता इंजीनियर हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 28, 2013, 22:35