Last Updated: Monday, February 6, 2012, 10:55

मुंबई : लीक से हटकर फिल्में बनाने वाले विशाल भारद्वाज ने अपनी आगामी फिल्म 'मटरू की बिजली का मनडोला' के लिए इमरान खान को मुख्य किरदार निभाने को कहा है। इमरान इस भूमिका को लेकर खासे उत्साहित हैं और इस पर खरा उतरने के लिए वह इस फिल्म में बदले-बदले से दिखने वाले हैं।
इमरान, जिनकी आगामी फिल्म 'एक मैं और एक तू' शुक्रवार को रिलीज हो रही है, ने कहा, विशाल भारद्वाज जैसे माहिर फिल्मकार जब आपसे सम्पर्क करते हैं तो अच्छा लगता है। विशाल आज की तारीख में सबसे अच्छे फिल्मकारों में से एक हैं। उन्होंने मुझसे सम्पर्क साधा, यही मेरे लिए गर्व की बात है।
विशाल की फिल्म निर्माण कला का अपना स्तर है। विशाल ने मुझसे कई बार सवाल किया कि क्या मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतर सकूंगा। इस कारण मैं इस फिल्म में काम करते हुए खुश हूं।
विशाल की नई फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर इमरान ने कहा, मैंने इस फिल्म के लिए अपने कान छेदवाए हैं और साथ ही दाढ़ी भी बढ़ा रहा हूं। अभी इस फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।
मटकू की बिजली का मनडोला एक हास्य प्रेम कहानी है और इसमें मेरे साथ अनुष्का शर्मा भी काम कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिग वेलेंटाइन डे पर शुरू होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 6, 2012, 16:25