Last Updated: Wednesday, April 11, 2012, 07:21
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : आईपीएल मैच के दौरान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खुलेआम सिगरेट पीने के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के खिलाफ 12 अप्रैल को सुनवाई होगी।
राजस्थान में पिछले 12 साल से सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करने पर पाबंदी है, लेकिन शाहरुख ने मैच के दौरान सिगरेट पी जिसे टेलीविजन पर भी दिखाया गया। इसके खिलाफ अदालत में एक अर्जी दायर की गई जिसमें कहा गया कि पुलिस ने शाहरुख के मामले में लापरवाही बरती क्योंकि क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में जाने से पहले कड़ी जांच की जाती है और सिगरेट भी जब्त कर ली जाती है।
First Published: Wednesday, April 11, 2012, 12:51