Last Updated: Wednesday, August 10, 2011, 04:50

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन केबीसी के पांचवे संस्करण के प्रेजेंटर होंगे.
सोनी टीवी के मल्टीस्क्रीन मीडिया के सीईओ मंजीत सिंह ने मंगलवार रात शो की शुरुआत के अवसर पर कहा कि पिछले साल अमिताभ के कारण ही छोटे शहरों में भी केबीसी लोकप्रिय हुआ था. उनकी रचनात्मकता, व्यावसायिकता और प्रतिभा ने छोटे शहरों के लोगों को भी इस शो की ओर आकर्षित किया और हमें इस संस्करण में भी ऐसा ही होने की उम्मीद है. इससे चैनल को नए स्तर पर ले जाने में मदद मिलेगी.
अमिताभ ने कहा कि छोटे शहरों में भी बहुत प्रतिभा है. उन्होंने कहा कि पिछले संस्करण में मुझे जिस तरह के प्रतिभागियों से मिलने का अवसर मिला वे वास्तव में बहुत अच्छे थे. उनसे मिलकर मैंने भी यह तथ्य जाना कि किसी को भी कम करके नहीं आंका जा सकता.
अब यह शो बदले हुए समय पर मतलब रात नौ बजे की बजाए 8.30 बजे प्रसारित होगा. शो का प्रसारण 15 अगस्त से शुरू होगा. इस बार का शीर्ष पुरस्कार पांच करोड़ रुपये होगा.
First Published: Wednesday, August 10, 2011, 10:20