नए प्रेमी के साथ नजर आईं ब्रिटनी स्पीयर्स--Britney Spears goes public with new boyfriend

नए प्रेमी के साथ नजर आईं ब्रिटनी स्पीयर्स

नए प्रेमी के साथ नजर आईं ब्रिटनी स्पीयर्सलॉस एंजिलिस : गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स पूर्व मंगेतर जैसन ट्रैविक से अलग होने के महीनों बाद अपने नए प्रेमी डेविड लुकादो के साथ पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आई हैं।

‘एसशोबिज’ के अनुसार ब्रिटनी और उनकी जिंदगी में आए इस नए शख्स को कैलीफोर्निया के थाउजैंड ओआक्स में एक मॉल की पार्किंग में देखा गया। दोनों की हाथ में हाथ मिलाए तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं।

एक सूत्र ने बताया कि ब्रिटनी और लुकादो मॉल में स्थित स्टोर में गए और खरीदारी की। दोनों सामान्य और सहज नजर आ रहे थे। खबर है कि ब्रिटनी और लुकादो बीते कई हफ्तों से रिश्ते में हैं और कई बार साथ बाहर जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 09:41

comments powered by Disqus