नए प्रेमी पर खुद फैसला लेगी किम कारदाशियां

नए प्रेमी पर खुद फैसला लेगी किम कारदाशियां

नए प्रेमी पर खुद फैसला लेगी किम कारदाशियांलॉस एंजिलिस: रैपर कैन वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां ने अपने परिवार को अपने इस नये प्रेम संबंध से दूर रहने के लिए कहा है।

रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार बॉस्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्रीज के साथ अपनी 72 दिनों की शादी के टूटने के बाद कारदाशियां वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही हैं। कारदाशियां चाहती हैं कि वह अपने इस नए प्रेम संबंध को लेकर खुद ही अपने फैसले लें।

एक सूत्र ने बताया, ‘किम ने अपने परिवार वालों विशेषकर अपनी मां क्रिस जेनर से कहा है कि वह उनके प्रेम संबंध से दूर रहे। वह नहीं चाहती कि कोई उन्हें बताए कि उन्हें क्या करना चाहिए, कैसे करना चाहिए और क्रिस को लेकर सार्वजनिक तौर पर वह क्या कहें।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 09:13

comments powered by Disqus