Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 11:14

लॉस एंजिल्स : गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने नए संगीत एल्बम के गीत `वर्क बिच` की वीडियो फिल्म में अजीबो गरीब कपड़े पहने हैं। उन्होंने गीत के वीडियो फिल्म की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर भी साझा की हैं। वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिक डॉट काम` के अनुसार 25 वर्षीया स्पीयर्स ने वीडियो फिल्म की शूटिंग में से अपनी एक उत्तेजक तस्वीर इंटरनेट पर साक्षा की।
तस्वीर के साथ उन्होंने ट्विटर पर लिखा, सेट पर माहौल काफी गर्म रहा, थोड़ी गंदगी, थोड़ी छेड़छाड़। स्पीयर्स ने इस बात की ओर इशार किया कि उनके गीत की वीडियो रेगिस्तान में फिल्माई गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 11:14