नए साल में नया एलबम पेश करेंगे अदनान सामी

नए साल में नया एलबम पेश करेंगे अदनान सामी

नए साल में नया एलबम पेश करेंगे अदनान सामीमुंबई: `भीगी भीगी रातों में`, `लिफ्ट करा दे`, `तेरा चेहरा`, `कभी तो नजर मिलाओ` जैसे गैर फिल्मी गानों से मशहूर हुए गायक अदनान सामी का नया एलबम `प्रेस,प्ले` अगले साल जनवरी में पेश होगा। अदनान ने यहां एक मुलाकात में कहा, "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि जनवरी में मेरा नया एलबम जारी होगा। मैं फिलहाल उसी पर काम कर रहा हूं और यह लगभग तैयार हो चुका है।"

उन्होंने फिल्मों के लिए `सलाम-ए-इश्क` और `नूर-ए-खुदा` जैसे गाने गाए हैं। उन्होंने कहा, "मैंने फिर फिल्मों के लिए गाना शुरू कर दिया है और दो-तीन गाने रिकार्ड भी किए हैं।" अदनान का आखिरी एलबम 2009 में जारी हुआ `एक लड़की दीवानी सी` था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 26, 2012, 17:08

comments powered by Disqus