`नच बलिए-5` में थिरकते दिखेंगे सानिया और शोएब- Sania Mirza, Shoaib Malik on new pitch - `Nach Baliye 5`

`नच बलिए-5` में थिरकते दिखेंगे सानिया और शोएब

`नच बलिए-5` में थिरकते दिखेंगे सानिया और शोएबमुंबई : टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा एवं उनके पति पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक रियलिटी शो `नच बलिए 5` में कदम थिरकाते नजर आएंगे। यद्यपि इस चर्चित जोड़ी के कार्यक्रम में भाग लेने की अटकलें लग रही थीं। अब इन अटकलों पर विराम लग गया है। सानिया एवं शोएब के भाग लेने की औपचारिक घोषणा बुधवार को की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार सानिया एवं शोएब अतिथि के रूप में सिर्फ एक या दो कड़ियों में भाग लेंगे। सानिया-शोएब के भाग लेने पर संबंधित चैनल के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मैं बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्ड्स में सानिया से मिला था।

`नच बलिए 5` का प्रसारण 29 दिसम्बर से होगा। इस शो में सानिया-शोएब के अलावा 11 सेलिब्रेटी जोड़े भाग लेंगे। कार्यक्रम में निर्णायक बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, फिल्म निर्देशक साजिद खान एवं नृत्य निर्देशक टेरेंस लेविस होंगे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 18, 2012, 20:14

comments powered by Disqus