Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 20:42

मुंबई : डांस रीयलिटी शो ‘नच बलिए’ के छठे संस्करण के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और उनकी पत्नी डोना से संपर्क किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक कार्यक्रम के लिए जिनसे संपर्क किया गया है, उनमें टीवी अभिनेत्री कांची कौल और उनके पति शब्बीर आहलूवालिया और कलाकार युगल जेनिफर विंजेट तथा करण सिंह ग्रोवर शामिल हैं।
हालांकि अभी तक यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है कि ये सभी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
‘नच बलिए’ चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला एक डांस रीयलिटी शो है जिसमें प्रतियोगी के तौर पर युगलों को लिया जाता है। इन जोड़ियों में ज्यादातर टीवी कलाकार ही होते हैं।
‘नच बलिए 5’ इसी साल मार्च में खत्म हुआ था जिसके विजेता चर्चित टीवी कलाकार जय भानुशाली और माही विज थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 20:42