Last Updated: Monday, July 30, 2012, 13:00

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अब फिर एक और विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। हॉलीवुड स्टार नताली पोर्टमैन के साथ अगली फिल्म में काम करने का बयान सैफ अली खान को इतना भारी पड़ा है कि इस हॉलीवुड अभिनेत्री ने उन्हें लीगल नोटिस भेज दी है।
नोटिस से घबराए सैफ ने सफाई दी है कि वो मजाक कर रहे थे। निजी जिंदगी के सवालों से तंग आ कर उन्होंने ये कहानी बनाई थी।
मार्च में एक एनआरआई बिजनस मैन के साथ होटल में मारपीट का मामला सामने आया था। हाल ही में फिल्म कॉकटेल के प्रोमो के दौरान भी पत्रकारों व कैमरामेन के साथ धक्का-मुक्की का मामला सामने आया था।
सूत्रों के मुताबिक सैफ ने कहा था कि वे एकडमी अवार्ड विनर नताली पोर्टमेन के साथ रोमेंटिक फिल्म करते नजर आएंगे लेकिन अब सैफ का कहना है कि यह केवल मजाक था।
First Published: Monday, July 30, 2012, 13:00