नर्वस सुनिधि चौहान ने गाया रबिंद्र संगीत--A nervous Sunidhi Chauhan sings `Rabindra Sangeet`

नर्वस सुनिधि चौहान ने गाया रबिंद्र संगीत

नर्वस सुनिधि चौहान ने गाया रबिंद्र संगीतकोलकाता : बॉलीवुड गायिका सुनिधि चौहान ने हाल ही में अपना पहला बांग्ला एल्बम रिकार्ड किया। उनका कहना है कि पहली बार ऐसा करने में वह थोड़ा नर्वस जरूर हुयीं।

सुनिधि ने कहा, ‘‘ मैं शुरुआत में नर्वस थी जब आशा रेडिया का यह प्रस्ताव आया। पर अब मैं ऐसा कह सकती हूं कि रबींद्र संगीत गाना मेरे लिये एक रोचक अनुभव रहा।’’ ‘शीला की जवानी...’, ‘देसी गर्ल...’, और ‘बीड़ी जलाई ले..’ जैसे गानों के लिये मशहूर सुनिधि चौहान ने कहा कि बांग्ला गीतों की मिठास का कोई मुकाबला नहीं।

सुनिधि चौहान ने उड़िया, पंजाबी, कन्नड़, तमिल तेलुगु जैसी भाषाओं में गीत गाये हैं। मई से सुनिधि की यह एल्बम स्टोर में उपलब्ध होगी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 17, 2013, 13:16

comments powered by Disqus