Last Updated: Tuesday, January 1, 2013, 15:01

नई दिल्ली: भारतीय मूल की कनाडाई अभिनेत्री सनी लियोन ने नव वर्ष की संध्या पर दिल्ली के लोगों के लिए कार्यक्रम पेश किया। सनी फिल्म `जिस्म 2` से बॉलीवुड में पदार्पण कर चुकी हैं। सनी अपनी प्रस्तुति पर लोगों की प्रतिक्रिया देखकर अवाक रह गईं।
उन्होंने बताया कि लोगों का उल्लास देखने लायक था। मुझे उनका उत्साह और प्रतिक्रिया देखकर अच्छा लगा।
राजधानी के ललित होटल में करीब 2000 लोग मौजूद थे। सनी के पति और उनके प्रबंधक डेनियल वीबर ने भी कहा कि प्रस्तुति कमाल की थी। दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया।
सनी ने बॉलीवुड के हिट आइटम गीतों जैसे `अनारकली डिस्को चली`, `चिकनी चमेली`, `डिस्को दीवाने` आदि पर प्रस्तुति दी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 1, 2013, 14:56