Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 20:22

मुंबई : अभिनेत्री बिपाशा बसु ने अपने सहकलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की प्रशंसा की है। बिपाशा बसु आने वाली सुपर नैचरल थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा’ में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ दिखने वाली हैं।
बिपाशा (34) ने ट्विटर पर पोस्ट किया, ‘फिल्म के बारे में नवाज ने सबसे प्यारी बात मेरी और अपनी अनूठी केमिस्ट्री को लेकर जो कही वह यह है कि मैं नवाज से लंबी हूं। यह पर्दे पर उनकी उपस्थिति और उनका आत्मविश्वास ही है जो पर्दे पर नजर भी आता है और नवाज इन सबमें जान डाल देते हैं।’
इस फिल्म को निर्देशक सुपर्ण वर्मा ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक मृत व्यक्ति की है जो अपनी बेटी को उसकी मां से अलग करना चाहता है। मृत व्यक्ति का किरदार नवाजुद्दीन निभा रहे हैं और मां का किरदार बिपाशा निभा रही हैं।
यह फिल्म सिनेमाघरों में 22 मार्च को रिलीज होगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 18:40