`नशा` की मदहोशी में पूनम पांडे फिर हुई हॉट

`नशा` की मदहोशी में पूनम पांडे फिर हुई HOT & BOLD

`नशा` की मदहोशी में पूनम पांडे फिर हुई HOT & BOLDज़ी न्यूज ब्यूरो

मुंबई: अजीबोगरीब वजहों से सुर्खियां बटोरने वाली किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे पर इन दिनों अपनी फिल्म नशा का भूत सवार है। पूनम हर बार अपनी फिल्म नशा की बात करती है। नशा से जुड़ी तस्वीर अपलोड कर हंगामा बरपाती है।
अपनी पहली फिल्‍म नशा के लिए पूनम पांडे पूरी तरह तैयार दिख रही हैं। नशा के लिए वह हर तरह से कामुक अदाएं दिखाकर खुद को सुर्खियों में बनाए रखना चाहती है। इसी सिलसिले में उन्होंने एक तस्वीर डाली है जिसमें वह कुछ सोचती हुई दिख रही है।

नशा की रिलीज के बारे में अभी तक कोई पुख्ता तारीख नहीं है लेकिन पूनम इस फिल्म की रिलीज से पहले ही खुद को सुर्खियों में बनाए रखना चाहती है। तभी वह ताबड़तोड़ तस्वीरें अपलोड करती है और बयानबाजी करती है। पूनम पांडे इस फिल्म के बारे में कह चुकी है कि यह बोल्ड फिल्म है पॉर्न फिल्म नहीं है। इस फिल्म के लिए उन्होंने छह किलो अपना वजन भी बढ़ाया है।

(फोटो सौजन्‍य : @iPoonampandey)









First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:44

comments powered by Disqus