Last Updated: Tuesday, July 23, 2013, 13:37
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली: किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे अपनी पहली फिल्म `नशा` के प्रमोशन में जुट गई हैं। रविवार को पूनम `नशा` के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में थीं। इस दौरान उन्होंने लाल रंग की गाउन पहन रखी थी। इस मौके पर पूनम रेड गाउन में बेहद दिलकश नजर आ रही थीं। फिल्म के बारे में पूछे गए सवालों का उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया।
फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि पूनम ने इसमें जमकर बोल्ड सींस दिए है। पिछले दिनों जारी फिल्म के ट्रेलर में उनके खूब सेक्सी सींस दिखाए गए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने अपने साथी कलाकार के साथ बेडरूम सींस भी दिए हैं और उन्हें टॉपलेस भी दिखाया गया है।
First Published: Tuesday, July 23, 2013, 12:58