`नशा` में कातिल अदाओं से मदहोश कर देगी पूनम

`नशा` में कातिल अदाओं से मदहोश कर देगी पूनम

`नशा` में कातिल अदाओं से मदहोश कर देगी पूनमज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्‍ली: मॉडल से अदाकारा बनने जा रही हॉट और सेक्‍सी पूनम पांडे की फिल्‍म `नशा` का ट्रेलर जारी हो गया है। अपने हरकतों और अदाओं की तरह पूनम इस फिल्म में भी बेहद बोल्ड नजर आ रही है। ट्रेलर में उनके खूब सेक्‍सी सींस दिखाए गए हैं जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

उन्‍होंने अपने साथी कलाकार के साथ बेडरूम सींस भी दिए हैं और उन्‍हें टॉपलेस भी दिखाया गया है। ट्रेलर में पूनम के इंटीमेट सींस के अलावा कुछ खास नहीं दिखता है। हां ट्रेलर में पूनम थोड़ी मोटी लग रही हैं लेकिन उन्‍हें पसंद किया जा रहा है।

इस फिल्‍म में एक 18 साल के युवा और 25 साल की महिला की कहानी है। अगले महीने की 26 तारीख को फिल्म प्रदर्शित हो होगी। फिल्म के निर्देशक अमित सक्सेना है, जिन्होंने जिस्म 2 में पोर्न स्टार सन्नी लियोन को निर्देशित किया था। फिल्म की शूटिंग महाबलेश्वर में हुई है।

पूनम ने ट्विट किया है यह फिल्‍म बहुत वलगर होते हुए भी शानदार है जिसमें आज के समाज की वास्तविक कहानी है। पूनम पांडे ने हाल ही में अपनी इस फिल्‍म का पोस्‍टर लॉन्‍च किया था। पूनम ने अपनी इस फिल्‍म का प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना है कि पूनम की बॉलीवुड की सफर की गाड़ी चलती है या नहीं।

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 20:59

comments powered by Disqus