Last Updated: Thursday, July 25, 2013, 19:24
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की बिंदास बाला और किंगफिशर गर्ल अपनी फिल्म नशा को हिट करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगर उनकी फिल्म नशा हिट हो जाती है तो वह अपने फैंस को खुश करने के लिए कपड़े उतार देंगी।
अमित सक्सेना निर्देशित `नशा` में पूनम के सह-अभिनेता नवोदित कलाकार शिवम हैं। इस फिल्म का निर्माण सुरेंदर सुनेजा और आदित्य भाटिया ने `ईगल होम एंटरटेनमेंट` के बैनर तले किया है। फिल्म का प्रदर्शन 26 जुलाई को होगा। पूनम इस फिल्म के प्रमोशन के लिए इन दिनों जोर-शोर से जुटी है।
पूनम पांडे नशा से बॉलीवुड में पर्दापण कर रही है। इस फिल्म मे पूनम की हर अदा खास है। हर ढंग निराला है और हर तेवर सेक्सी है। वैसे तो पूनम सोशल नेटवर्किग साइटस पर अपनी न्यूड फोटो पोस्ट कई बार कर चुकी है।
गौर हो कि वर्ष 2011 में क्रिकेट विश्वकप के दौरान पूनम पांडे उस समय अपने बयान के जरिए सुर्खियों में आ गई थी जब उन्होंने कहा था अगर भारत विश्व चैपियन बन जाता है तब वह खिलाडियों के सामने र्निवस्त्र हो जाएंगी।
First Published: Thursday, July 25, 2013, 12:45