नसीरुद्दीन को अपना प्रेरणस्रोत मानते हैं रणदीप

नसीरुद्दीन को अपना प्रेरणस्रोत मानते हैं रणदीप

नसीरुद्दीन को अपना प्रेरणस्रोत मानते हैं रणदीपमुंबई : आने वाली फिल्म `जॉन डे` में नसीरुद्दीन शाह के साथ काम कर रहे अभिनेता रणदीप हूडा खुद के बॉलीवुड में अभिनेता बनने का श्रेय अनुभवी अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को देते हैं।

बुधवार को फिल्म के प्रचार के लिए आयोजित एक प्रेस सम्मेलन में 36 वर्षीय रणदीप ने कहा, "उनकी नाटक मंडली के सदस्य के रूप में मैं पिछले 13 सालों से उनके साथ हूं, कभी एक अभिनेता के रूप में, कभी लेखक तो कभी उनके विद्यार्थी के रूप में। नसीर साब ने मुझे धीरज दिया जो मेरी कला और मेरे करियर के लिए जरूरी है।"

हूडा ने कहा, "इस फिल्म में मैंने उनसे उतना नहीं सीखा जितना मैंने उनसे एक दोस्त और विद्यार्थी होने के नाते पिछले 13 साल में सीखा है। वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अपनी नाटक मंडली में मुझे एक पेशेवर के रूप में लिया था और आत्मविश्वास दिया कि अगर मैं मेहनत करूंगा तो मैं अभिनेता बन जाऊंगा।"

रणदीप ने कहा कि नसीर के काम करने का तरीका सराहनीय है। वह नसीर को कभी हरा नहीं सकते।

हूडा ने कहा, "अभिनय के लिए उनकी कड़ी मेहनत और लगन के उनके सिद्धांतों में मैं उन्हें हराना चाहूंगा लेकिन किरदार के मामले में कोई अभिनेता दूसरे अभिनेता को नहीं हरा सकता।"

आशीशोर सोलोमन निर्देशित `जॉन डे` रोमांचक फिल्म है, यह 13 सितंबर को सिनेमाघरों में उतरेगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 16, 2013, 14:39

comments powered by Disqus