Last Updated: Saturday, September 8, 2012, 13:52

नई दिल्ली : अमेरिका के बोस्टन शहर में हाईस्कूल की शिक्षा के लिए कुछ वर्ष रही प्रियंका चोपड़ा को वहां नस्लभेद का सामना करना पड़ा था। प्रियंका ने कहा कि बोस्टन में उनके कुछ सहपाठियों ने उन्हें ‘ब्राउनी’ कहा और भारतीय होने के कारण उनकी एक अलग पहचान बना दी गयी थी। कल शाम यहां एक सम्मेलन में दिए गए अपने भाषण में 30 वर्षीय अभिनेत्री ने सैकड़ों छात्रों के सामने अपने करियर और जीवन के अनुभव साझा किए।
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स यूथ समिट के दौरान प्रियंका ने कहा, मैं बरेली में रहती थी। वहां से मैं सीधे बोस्टन गयी और स्कूल में पढ़ने लगी। मुझे नहीं पता था कि मैं वहां के दूसरे छात्रों के बीच कैसे तालमेल करती। साथ ही मुझे नस्लभेद का भी सामना करना पड़ा। कुछ लड़कियां मुझे ‘ब्राउनी’ बुलाती थी और भारतीय होने की वजह से मुझे एक अलग पहचान में ढाल दिया गया था। चिढ़ाए जाने को लेकर प्रियंका की अपने सहपाठियों से लड़ाई हो गयी और प्रियंका को स्कूल से तीन दिनों के लिए निकाल दिया गया था। लेकिन प्रियंका ने कहा कि अमेरिका में स्कूली शिक्षा पाना जीवन का एक महत्वपूर्ण अनुभव था क्योंकि इसने उनका आत्मविश्वास और बढ़ा दिया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 8, 2012, 10:50