Last Updated: Monday, May 21, 2012, 06:11
लंदन: कैंसर से जूझ रहे म्यूजिकल बैंड बी गीज के गायक रॉबिन गिब्स का निधन हो गया । वह 62 वर्ष के थे ।
बी गीज बैंड को तीन भाइयों रॉबिन, बेरी और मॉरिस गिब्स ने शुरू किया था और अब इस बैंड की शुरूआत करने वालों में एकमात्र बेरी ही जीवित बचे हैं। परिवार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक यकृत के कैंसर से जूझ रहे रॉबिन का कल रात चेल्सिया अस्पताल में निधन हो गया । उनके निधन के वक्त उनकी पत्नी और बच्चे वहां मौजूद थे ।
बयान में कहा गया है, ‘बी गीज के रॉबिन गिब्स का परिवार बड़े दुख के साथ यह घोषणा करता है कि कैंसर और आंत के ऑपरेशन से लंबी लड़ाई लड़ने के बाद उनका निधन हो गया । परिवार ने इस मुश्किल घड़ी में उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की है ।’ रॉबिन के परिवार में उनकी पत्नी द्वीना, पुत्री मेलिसा और पुत्र रॉबिन जॉन तथा स्पेंसर हैं ।
स्टेइंग अलाइव हिटमेकर ने वर्ष 2010 में कोमा से जागकर सभी डॉक्टरों को चौंका दिया था । वह न्यूमोनिया से पीड़ित होने के बाद कोमा में चले गए थे । इस घटना के एक माह बाद ही उनके कैंसर के बारे में पता चला ।
रॉबिन ने मार्च में ‘द सन’ अखबार से कहा था कि कभी-कभी मैं मेरे परिवार द्वारा झेले जाने वाले दुखों के बारे में सोचता हूं। जैसे एंडी और मॉरिस (दोनों रॉबिन के भाई हैं) का कम उम्र में मरना और हाल ही में जो मेरे साथ हुआ यह शायद जो भी नाम और पैसा हमने कमाया है उसी के कर्मों का फल भुगत रहे हैं ।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 12:57