नाकाम प्रेम और करियर के चलते जिया ने की खुदकुशी: पुलिस

नाकाम प्रेम और करियर के चलते जिया ने की खुदकुशी: पुलिस

नाकाम प्रेम और करियर के चलते जिया ने की खुदकुशी: पुलिसमुंबई : युवा अभिनेत्री जिया खान ने फांसी पर लटककर कथित रूप से खुदकुशी कर ली और पुलिस का दावा है कि कलाकार दंपति के बेटे के साथ नाकाम प्रेम संबंध के कारण उसका दिल टूट गया था जो संभवत: सोमवार रात घर में जिया की आत्महत्या की वजह बना।

पच्चीस वर्षीय जिया का शव सोमवार रात करीब 11 बजे जुहू में उनके आवास ‘सागर संगीत’ में फांसी पर लटका मिला। इस घर में जिया अपनी मां और बहन के साथ रहती थीं लेकिन घटना के समय वे घर पर उपस्थित नहीं थीं।

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि जिया कलाकार दंपति आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज के साथ पिछले करीब एक साल से रिश्ते में थीं। माना जा रहा है कि सूरज के नए प्रेम संबंध के बारे में पता चलने के बाद जिया अवसाद में चली गई थीं।

जांचकर्ताओं ने कहा कि पहली नजर में ऐसा लगता है कि वर्ष 2007 में ‘निशब्द’ में अमिताभ बच्चन के साथ अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाली अदाकारा ने एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट के छात्र सूरज के साथ रिश्तों में तनाव आने के कारण खुदकुशी की।

सूत्रों ने कहा कि सूरज और जिया ने कल कई बार फोन पर बात की और उनके बीच रात 10 बजकर 53 मिनट पर अंतिम बार दो मिनट तक बात हुई। इसके तुरंत बाद जिया ने फांसी लगा ली। पोस्टमार्टम जांच में खुलासा हुआ है कि यह घटना रात 11 बजे से लेकर साढे 11 बजे के बीच हुई।

सूत्रों ने कहा कि कहा जा रहा है कि जिया, सूरज पर सिर्फ अपना हक मानती थी। बीती रात उन्होंने मोबाइल फोन पर एक दूसरे को मैसेज भेजे थे। सूरज ने उसे एक गुलदस्ता भी भेजा था जिसे जिया ने स्वीकार नहीं किया। कहा जाता है कि जिया बालीवुड में अपने करियर को लेकर भी नाखुश थी क्योंकि उसे पिछले काफी समय से कोई काम नहीं मिला था। उसने अपनी मां से कहा था कि वह बालीवुड में अदाकारी के अलावा इंटीरियर डिजायनिंग का काम भी करना चाहती है।

उसकी मां रजिया खान ने पुलिस को बताया कि जिया एक ऑडिशन के लिए दो जून को हैदराबाद गई थी जो अच्छा नहीं रहा। मां ने पुलिस से कहा कि जिया को वजन कम करने की सलाह दी गई।

पुलिस ने सूरज और आदित्य से इस मामले के संबंध में करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर बुलाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 22:23

comments powered by Disqus