नामी एक्ट्रेस को आइटम सॉन्ग करने की जरूरत नहीं: हेमा मालिनी

नामी एक्ट्रेस को आइटम सॉन्ग करने की जरूरत नहीं: हेमा मालिनी

नामी एक्ट्रेस को आइटम सॉन्ग करने की जरूरत नहीं: हेमा मालिनीमुंबई : करीना कपूर, कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण जैसी बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को चाहे आइटम नंबर करने का कोई मलाल न हो लेकिन प्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी को नहीं लगता कि इन अभिनेत्रियों को ये गाने करने की कोई जरूरत भी थी।

हेमा कहती हैं, मुझे लगता है कि जिन बड़ी अभिनेत्रियों ने अच्छा नाम कमाया है, उन्हें आइटम नंबर करने की कोई जरूरत नहीं है। आइटम नंबर करने के लिए हमारे पास अलग लोग हैं। पिछलें कुछ वर्षों में शीर्ष की कई अभिनेत्रियों ने हिट आइटम नंबर्स के जरिए सुखिर्यां बटोरी हैं। इनमें करीना का ‘छम्मक छल्लो’, कैटरीना का ‘शीला की जवानी’ और ‘चिकनी चमेली’, ऐश्वर्या का ‘कजरारे’ और बिपाशा का ‘बीडी’ आदि प्रमुख हैं।

आजकल के फिल्मी डांस नंबर्स के बारे में हेमा कहती हैं कि आजकल के आइटम नंबर हैं- मुन्नी बदनाम हुई, जलेबी बाई वगैरह। लोग इन्हें पसंद करते हैं लेकिन ये मेरी पसंद नहीं।

हेमा कहती हैं, मुझे फिल्मों में शास्त्रीय नृत्य की कमी बहुत खलती है। आज दर्शक ‘मुन्नी बदनाम हुई’ और ‘जलेबी बाई’ जैसे नृत्यों को पसंद करते हैं। मुझे याद है जब हमारे पास वैजयंतीमाला और पदमिनी जैसी प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकियां थीं। इन दोनों को ही हिंदी फिल्मों में अच्छा नृत्य दिखाने का मौका मिला था। हेमा का यह भी कहना है कि उनके समय में कोई एक्टिंग स्कूल नहीं थे। लेकिन उनके नृत्य ने उनकी बहुत मदद की। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 4, 2012, 13:26

comments powered by Disqus