निकाह के बाद सैफ-करीना का आज दिल्ली में होगा रिसेप्शन

निकाह के बाद सैफ-करीना का आज दिल्ली में होगा रिसेप्शन

निकाह के बाद सैफ-करीना का आज दिल्ली में होगा रिसेप्शननई दिल्ली : सैफ और करीना की 16 अक्टूबर को मुंबई में कोर्ट मैरिज के बाद आज दिल्ली में उनके रिसेप्शन का भव्य आयोजन किया गया है।

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर शादी के बाद आज जो दिल्ली में रिसेप्शन देंगे, उसके लिए एक विशाल सरकारी बंगले को मुगल काल की थीम पर सजाया जा रहा है।

सैफ की मां शर्मिला टैगोर की ओर से आयोजित दावत-ए-वलीमा में शामिल होने के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी, योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, भाजपा नेता अरुण जेटली, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और अब्बास अली बेग आदि समेत अनेक जानीमानी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है।

समारोह की जिम्मेदारी संभाल रही कंपनी गुड अर्थ की टिप्सी आनंद ने कहा कि हम पूरी जगह को सजा रहे हैं। मोगरा के फूलों के साथ क्रीम और सुनहरे रंग की थीम होगी। हमने अंदर एक स्टेज बनाया है और यह मुगल स्टाइल में होगा। हमने करीब 200 साल पुरानी अनोखी चीजों को सजावट के लिए इस्तेमाल किया है।

आज के समारोह के लिए करीना गुलाबी घरारा या गुलाबी,नीली या हरी साड़ी पहनेंगी। यह जानकारी उनके डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने दी। इस मौके पर सैफ राघवेंद्र राठौड़ के डिजाइन किए परिधान पहनेंगे। कई विशिष्ट लोगों के आने की वजह से सुरक्षा कड़ी रखी जाएगी।

सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही कंपनी प्रोमन सिक्योरिटीटेक के एक प्रतिनिधि ने कहा कि कई नेताओं और बॉलीवुड हस्तियों के आने की उम्मीद है इसलिए हम अतिरिक्त सावधानी बरतेंगे ताकि मेहमानों को आने जाने में परेशानी नहीं हो। हम केवल उन लोगों को इजाजत देंगे जिनके नाम मेहमानों की सूची में होंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 08:50

comments powered by Disqus