Last Updated: Friday, October 12, 2012, 12:35

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई: कुछ ही दिनों में करीना कपूर से शादी रचाने जा रहे बॉलीवुड अदाकार सैफ अली खान को झटका लगा है। सैफ और करीना की शादी को अब सिर्फ एक हफ्ते ही रह गए है लेकिन मारपीट के एक मामले में सैफ के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है। यह चार्जशीट मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में दायर की गई है।
सैफ पर आरोप है कि उन्होंने एनआरआई इकबाल शर्मा के साथ इसी साल फरवरी में मुंबई के ताज होटल के एक रेस्टोरेंट में मारपीट की थी। इसी सिलसिले में उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है।
इस वसाबी रेस्टोरेंट में मारपीट करने के आरोप में एनआरआई शर्मा की शिकायत दर्ज कराने के बाद सैफ को गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद सैफ को 15 हजार के मुचलके पर 22 फरवरी को छोड़ दिया गया था।
पुलिस ने डीएनए से कहा कि यह घटना फरवरी महीने में हुई। इस झगड़े में शामिल सेलिब्रेटी अपना बयान दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध नहीं हुए जिस वजह से चार्जशीट फाइल करने मे देरी हुई।
यानी अब सैफ को इस मामले में अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ेंगे जब इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाएगी।
First Published: Friday, October 12, 2012, 11:42